मोदी के सामने इंडोनेशिया के प्रेसिडेंट ने ऐसा क्या कहा, जयशंकर ने सिर झुका लिया

ब्राजील में जी20 समिट से एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मिल रहे थे कुछ ऐसा हुआ कि सभी मुस्कुरा दिए. दरअसल, हुआ यूं कि पीएम और प्रबोवो ने हाथ मिलाया और म

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

ब्राजील में जी20 समिट से एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मिल रहे थे कुछ ऐसा हुआ कि सभी मुस्कुरा दिए. दरअसल, हुआ यूं कि पीएम और प्रबोवो ने हाथ मिलाया और मोदी अपनी चेयर की तरफ बढ़ गए. प्रोटोकॉल के तहत एस. जयशंकर को इंडोनेशिया के प्रेसिडेंट से हाथ मिलाना था. उन्हें देखते ही प्रबोवो दो कदम खुद आगे बढ़े.

"I know you, you are very famous", Indonesia Prez Prabowo tells EAM Dr S Jaishankar after the latter introduces himself.

Location : Ahead of PM Modi, Indonesia Prez Prabowo bilateral at Brazil G20 summit

Vdo Source: Indonesia Govt pic.twitter.com/fqXb3ZeA86

— Sidhant Sibal (@sidhant) November 19, 2024

तब तक जयशंकर अपना परिचय देना शुरू कर चुके थे. उन्होंने बताया कि वह भारत के विदेश मंत्री हैं. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने उनका स्वागत किया फिर दोनों हाथ आगे करते हुए कुछ ऐसा बोले कि जयशंकर ने सम्मान में सिर झुका लिया.

हां, प्रेसिडेंट प्रबोवो ने अंग्रेजी में कहा, 'मैं आपको जानता हूं. आप काफी फेमस हैं.' यह कहते हुए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ठहाका लगाकर हंस पड़े. जयशंकर ने मुस्कुराते हुए सिर झुका लिया. उस समय तक पीएम भी खड़े थे और उधर ही देख रहे थे.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

School Closed: खराब मौसम के चलते तमिलनाडु में स्कूल-कॉलेज की छुट्टियां, अगले पांच दिन भारी बारिश का अनुमान

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now